रायपुर दक्षिण उपचुनाव…20 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन: पायलट और तीनों नए प्रभारी सचिव नेताओं से होंगे रू-ब-रू, नए चेहरे को मौका देने की तैयारी
रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को चुनाव आयोग ने कर दी है। इसी लेकर कांग्रेस एक्शन मोड पर है। 20 अक्टूबर को रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि सम्मेलन के लिए स्थान और अन्य चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संभावना है कि सम्मेलन दूधाधारी मठ के सत्संग भवन में होगा। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है।
सीनियर नेता जानेंगे कार्यकर्ताओं के मन की बात
सम्मलेन के जरिए पार्टी के सीनियर नेता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के मन टटोलते नजर आएंगे। कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ-साथ पार्टी के नेता प्रत्याशी को लेकर भी लोगों का मंथन ले सकते हैं। इसके अलावा दावेदार भी इस बैठक में शामिल होंगे।
About The Author
