बिलासपुर में 55-60 फीट के रावण का होगा दहन: 8-10 जगहों पर होगी जमकर आतिशबाजी, 500-20 हजार रुपए तक बिके पुतले

0

बिलासपुर/ बिलासपुर में नवरात्र के साथ ही आज दशहरा उत्सव की धूम रहेगी। पुलिस ग्राउंड सहित करीब 10 से अधिक जगहों पर 55-60 फीट के रावण दहन का आयोजन होगा, जिसमें जमकर आतिशबाजी होगी। शहर के गांधी चौक से लेकर चौक-चौराहों पर रावण का बाजार सज गया है। खरीदारों की भीड़ भी लग रही। इस बार मार्केट में रावण के पुतले महंगे हो गए हैं। 500 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक के रावण बाजार में उपलब्ध है। वहीं, ऑर्डर पर 20 फीट से लेकर 70 फीट तक रावण तैयार किए जा रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के साथ ही शहर विधायक अमर अग्रवाल इस बार रावण दहन करेंगे। नगर निगम के आयोजन में विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि रहेंगे।

चौक-चौराहों पर सजा रावण बाजार।

चौक-चौराहों पर सजा रावण बाजार।

रावण बनाने वाले कारीगरों ने किया अच्छा कारोबार

नवरात्र के महनवनमी पर्व के बाद बुधवार को विजयादशमी पर्व मनाने की तैयारी भी पूरी हो गई है। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा को लेकर इस बार लोगों में खासा उत्साह है। ऐसे में रावण बनाने वाले कारीगरों ने भी अच्छे कारोबार की है। गांधी चौक से लेकर नून चौक, मुंगेली नाका चौक, तोरवा, राजकिशोर नगर सहित जगह-जगह रावण बाजार सज गया है। रावण बनाने वाले कारीगर रोहित तांबे ने बताया कि उनकी तैयारी एक माह पहले से चल रही है। ऑर्डर पर 20 फीट से लेकर 70 फीट तक रावण तैयार किया गया है। इसके अलावा छोटे-बड़े साइज के 2500 से अधिक रावण बनाए गए हैं।

रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के भी पुतले

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी शनिवार को मनाया जाएगा। शहर की प्रमुख जगहों पर रावण के साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाएंगे। प्रमुख आयोजन पुलिस मैदान, पुराना बस स्टैंड चौक, लाल बहादुर शास्त्री मैदान और रेलवे के NIA ग्राउंड, नूतन चौक और साइंस कालेज मैदान, चांटीडीह, मुंगेली नाका चौक में होगा।

विजयादशमी के लिए प्रमुख स्थलों पर रावण के पुतले भी खड़े किए जा चुके हैं। शनिवार की शाम आतिशबाजी के साथ धूमधाम से रावण दहन करते हुए अहंकार का अंत किया जाएगा और जय श्रीराम के जयघोष के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी मनाई जाएगी।

आतिशबाजी रहेगा आकर्षण का केंद्र

इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम के लिए शहर की बड़ी समितियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। ऐसे में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत रावण के पुतले बनाने बना लिए गए हैं। इसे देखते हुए समितियों ने आतिशबाजी का विशेष इंतजाम किया है। रावण दहन के दौरान आतिशबाजी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।

500 से 20 हजार रुपए तक के हैं रेडीमेड रावण।

500 से 20 हजार रुपए तक के हैं रेडीमेड रावण।

शहर में छोटे-बड़े दो हजार से ज्यादा जलेंगे रावण के पुतले

इस साल हर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में विजयादशमी पर्व के लिए भी लोगों में उमंग नजर आ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक शहर के मोहल्ले, कालोनियों, बस्तियों आदि मिलाकर 2500 से ज्यादा छोटे-बड़े रावण के पुतलों का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया जाएगा।

मोहल्ले के युवा संगठन भी इसकी तैयारी कर रहे हैं। वहीं छोटे बच्चे घर में रावण बना रहे हैं। बाजार में मिलने वाले रेडिमेंट रावण के पुतले अभी से खरीदकर रख चुके हैं। रेडिमेट रावण के पुतले की खरीदारी जोरों से चल रही है।

इन प्रमुख स्थानों में होगा रावण दहन

  • पुलिस मैदान शाम सात बजे, मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल, रावण की लंबाई 60 फीट
  • पुराना बस स्टैंड मैदान शाम साढ़े सात बजे, मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल, रावण की लंबाई 60 फीट
  • नूतन चौक सरकंडा शाम साढ़े सात बजे, मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल, रावण की लंबाई 65 फीट
  • एनईआइ मैदान, शाम छह बजे, मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल, रावण की लंबाई 65 फीट
  • लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान शाम आठ बजे, मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल, रावण की लंबाई 60 फीट
  • शासकीय स्कूल प्रांगण चिंगराजपारा, शाम सात बजे, मुख्य अतिथि अनिल टाह, रावण की लंबाई 55 से फीट 60 फीट
  • साइंस कालेज मैदान सरकंडा, शाम सात बजे, मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रावण की लंबाई 65 फीट

जगह-जगह निकाली जाएगी शोभायात्रा

कार्यक्रम के साथ ही जगह-जगह भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकलेगी। इसमें राम-सीता और लक्ष्मण और बजरंग बली की जीवंत झांकी भी निकाली जाएगी। यह भी रावण दहन कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। पुलिस मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के लिए तिलकनगर स्थित राम मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

500 रुपए से लेकर 5 हजार तक बिके पुतले

शहर के गांधी चौक, मुंगेली नाका चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, तिफरा बाजार, नूतन चौक, देवकीनंदन चौक, इंदू उद्यान चौक के पास रेडिमेट रावण के पुतले बेचे जा रहे हैं। इस बार 500 से लेकर पांच हजार रुपए तक में रावण पुतले मिल रहे हैं। इन्हें बच्चें खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में घर-घर में भी रावण का दहन बच्चे करेंगे।

रावण दहन को लेकर इस बार नहीं हुई राजनीति

विजयादशमी पर्व के अवसर पुलिस मैदान में प्रमुख उत्सव का आयोजन किया जाता है। रावण के पुतले का दहन नगर विधायक करते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार के पांच साल तक रावण दहन को लेकर राजनीतिक गुटबाजी चलती रही। नगर निगम के अफसरों को रावण दहन के लिए अतिथि तय करने में ही पसीना बहाना पड़ता था।

इस बार निगम के अफसरों के लिए राहत है कि रावण दहन को लेकर कोई राजनीति नहीं हुई। यहां रावण का 60 फीट का पुतला बनाया जा रहा है। शनिवार की सुबह क्रेन के जरिए इसे पुलिस मैदान में खड़ा किया जाएगा। पुतला दहन से पहले जमकर आतिशबाजी भी होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed