साइबर सुरक्षा व जल संरक्षण पर कार्यशाला : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा बोले- जागरूकता और उस पर अमल बेहद जरूरी

0

साइबर सुरक्षा और जल संरक्षण को लेकर रायगढ़ नगर निगम ऑडिटोरियम में कार्यशाला आयोजित हुई। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

 रायगढ़। साइबर जागरूकता एवं जल संरक्षण को लेकर नगर निगम रायगढ़ के ऑडिटोरियम में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी. चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि  कार्यक्रम में शामिल थे। कार्यशाला में साईबर जागरूकता एवं जल संरक्षण पर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जस्टिस श्री मिश्रा ने कहा कि, साइबर जागरुकता एवं जल संरक्षण ये दो ऐसे विषय हैं जो आज के समय में हम सभी के जीवन से सीधे तौर से जुड़े हुए हैं। साइबर अपराधों से बचाव के लिए इसके बारे में जागरूक होना सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। आज टेक्नालॉजी तेजी से विकसित हो रही है। ऐसे में स्वयं को अपडेट रखना और साइबर अपराधों से जुड़ी जानकारी और उससे बचाव के तरीकों को अमल में लाकर ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने अपने आसपास के वाकये बताते हुए कहा कि साइबर ठग लोगों को ज्यूडशरी से जुड़े लोगों के नाम पर भी ठगने का प्रयास करते हैं। ऐसे मामलों में सतर्कता व सूझबूझ से काम लेना जरूरी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed