Navratri special श्री राम रसोई द्वारा विशाल कन्या भोज, नवमी पूजन महाआरती का आयोजन 11 अक्टूबर को
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अक्टूबर 2024
बिलासपुर । विगत नवरात्रि पर्व की तरह इस वर्ष भी श्री राम रसोई में विशाल कन्या भोज आयोजित किया जा रहा है। श्री राम रसोई व हरिहर ऑक्सिजोन परिवार सहित विभिन्न सामाजिक संगठन अपनी सहभागीता देंगे । नगर के प्रबुद्ध जन अभियान में शामिल हो कर देवी स्वरूप कन्याओं को भोजन करा कर पुण्य के भागीदार बनेंगे।
कार्यक्रम 11 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 से श्री राम रसोई, आर्य समाज भवन के सामने अरपा साइट आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम में सर्वप्रथम देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया जाएगा साथ ही माँ दुर्गा माता रानी की महाआरती के साथ कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा।
आप अपने घर व आप पास की कन्याओं को श्री राम रसोई परिसर के आयोजन में शामिल करा सकते हैं।यथा संभव सेवाभावी सदस्यगण कन्याओं के भोज प्रसाद हेतु अपने साथ खीर ,पूड़ी ,चना सब्जी व मिष्ठान अपने साथ ल सकते हैं। विदित हो की श्री राम रसोई द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को मिनिमम शुल्क में स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है।
About The Author



This website absolutely has all of the low-down and facts I needed adjacent to this case and didn’t comprehend who to ask.
I am in point of fact enchant‚e ‘ to coup d’oeil at this blog posts which consists of tons of useful facts, thanks towards providing such data.