छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में बारिश की चेतावनी: रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिले भीगेंगे; अगले दो दिन ऐसा ही मौसम
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में आज से रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर हैं। अभी एक दो दिन ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है। इसके कारण मौसम में बदलाव आया है। गरज-चमक वाले बादल अपने साथ मॉइस्चर को खींचते हैं, जिसके कारण बूंदाबांदी और बारिश होती है।
सोमवार को एक-दो जगहों पर बारिश हुई
प्रदेश में सोमवार को मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही। एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।