निकाय चुनाव…हर निकाय में 2 प्रभारी नियुक्त करेगी कांग्रेस: छत्तीसगढ़ में सीनियर नेताओं और पदाधिकारियों को मिलेगी जिम्मेदारी, PCC को सौंपेंगे ग्राउंड रिपोर्ट
रायपुर/ छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी एक बार फिर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है। जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभी निकायों में प्रभारियों की घोषणा करने वाली है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज से बस्तर के दौरे पर जा रहे हैं। वे दशहरा तक अपने क्षेत्र में रहेंगे। बताया जा रहा है कि उनके लौटने के बाद ही प्रभारियों की सूची जारी की जाएगी। पीसीसी चीफ ने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से चर्चा के बाद प्रभारियों की सूची लगभग फाइनल कर ली है। हर निकाय में 2-2 प्रभारी नियुक्त करने की तैयारी है।
वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को मिलेगी जिम्मेदारी
इस बार संगठन ने वरिष्ठ नेताओं से लेकर पदाधिकारियों को निकायों की जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। सूची पर अंतिम विचार-विमर्श के बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा। पीसीसी की ओर से जल्द ही प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की जा सके।
2-2 प्रभारी नियुक्त करने की तैयारी
कांग्रेस संगठन ने सभी निकायों के लिए 2-2 प्रभारी नियुक्त करने की तैयारी कर ली है। प्रभारियों की घोषणा के तुरंत बाद उन्हें उनके प्रभार वाले शहरी क्षेत्रों में तैनात कर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू हो सकती है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के निर्देश के बाद निकाय प्रभारियों के नाम तय कर दिए गए हैं।