दिया छत्तीसगढ़ की प्रांत स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन -छत्तीसगढ़ के 14जिले में किया ‌गया दिया शाखा का विस्तार

0

बिलासपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया छत्तीसगढ़ की प्रांत स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन 6 अक्टूबर को गायत्री शक्तिपीठ विनोबा नगर में संपन्न हुआ । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला , एवं दिया छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक डॉ पी .एल .साव, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सुषमा सिंह प्रदेश सदस्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बृजेश साहू समाजसेवी बिलासपुर, पत्रकार उमाशंकर साहू, जिला समन्वयक नंदिनी पाटनवार, मुख्य ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ हेमराज वैश्य, मीनाक्षी सोनी, रामकुमार श्रीवास, अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गायत्री मिशन के रचनात्मक अभियान जिसमें वृक्षारोपण नशा मुक्ति एवं नारी जागरण स्वाध्याय एवं स्वावलंबन विभिन्न अभियान को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में दिया मंडल शाखा के माध्यम से संचालित करने इस संगोष्ठी में 14 जिलों के संयोजकों का चयन किया गया जिसमें बिलासपुर जिला का प्रभार आशुतोष यादव को, जिला पेंड्रा गौरेला का प्रभार कंचन सिंह, जिला कवर्धा का प्रभार वेद साहू, जिला बेमेतरा का प्रभार इंद्र कुमार वर्मा, जिला मुंगेली का प्रभार गंगाराम साहू, जिला रायगढ़ अरुण आर्य, जिला अनूपपुर अभय सिंह राठौड़, जिला जांजगीर जीतराम साहू, बलौदा बाजार जितेंद्र पटेल, कोरबा का प्रभार विजेंद्र यादव को प्रदान किया गया। दिया छत्तीसगढ़ के प्रांत कार्यकारिणी में 6 सहसंयोजक नियुक्त किए गए प्रदेश सहसंयोजक दिया ओम प्रकाश बलभद्र, कुसुम साहू, हरीश गांधी, डॉ प्रियंका नेताम, खिलावन पटेल, कुमारी सविता साहू, कन्हैया चौहान, सुनीता बलभद्र, सौरभ साहू, फूल सिंह राज, पवन प्रजापति को प्रांत का सहसंयोजक नियुक्त किया गया। प्रांत स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में सदा युवाओं की भूमिका रही है। इसके साथ ही इस कार्य के लिए युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करना अति आवश्यक इस दिशा में गायत्री परिवार युवा शाखा दिया डिवाइन ग्रुप महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रांत संयोजक दिया डॉ पी एल साव ने डिवाइन वर्कशॉप एवं नशा मुक्ति कार्यशाला का प्रशिक्षण प्रदान किया और उन्होंने राष्ट्र नव निर्माण के लिए कार्य करने युवाओं से आवाहन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से दिया कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें देवयानी साहू, देवेंद्र साहू, मथुरा सोनी, आनंद साहू पेंड्रा, तानसेन गुप्ता, जांजगीर से नरेश राठौर, धनंजय श्रीवास, वेद साहू, नंदकिशोर राठौर सक्ती, आदित्य पाटनवार, लव कुमार प्रजापति, कुमारी कविता प्रजापति, शत्रुघ्न कश्यप, वैभव, पूरन साहू, नेतराम प्रजापति कोरबा, निधि राठौर, रेखा राठौर, आदि प्रमुख रूप से प्रांत स्तरीय संगोष्ठी में शामिल हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed