दो दल में बंटा टिड्डी दल : कबीरधाम के बाद अब राजनांदगांव के जंगलों में डाला डेरा

2

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जून 2020

कबीरधाम/ राजनांदगांव- कबीरधाम जिले में प्रवेश के बाद अंकुश लगाने के लिए उठाए गए प्रभावी कदम से टिड्डी दल दो हिस्सों में बट गया है। पहला दल जहां कबीरधाम जिले के धानीखूंटा मैं सक्रिय है तो दूसरा दल ग्राम खार के जंगलों में प्रवेश कर गया है। यह गांव राजनांदगांव का सीमावर्ती गांव है लिहाजा दोनों जिलों की टीम टिड्डी दल को भगाने में लगी हुई है लेकिन ऊंचाई पर बैठे होने की वजह से दिक्कत आ रही है।
छत्तीसगढ़ के कोरिया में प्रवेश के बाद मिली मात और हवाओं की दिशा बदलने से पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते पहुंचा टिड्डी दल पिछले 2 दिनों से कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्रों में सक्रिय है। साजा के पेड़ों पर जमे इस टिड्डी दल ने ऊपरी हिस्सों को सफाया करना चालू कर दिया है। सीमित संसाधनों के बीच काम कर रहे कबीरधाम जिले की टीम को बेमेतरा जिला से बड़ी मदद मिल रही है। इन दोनों जिलों की संयुक्त टीम को आज सुबह उस वक्त सफलता मिली जब यह दो भागों में बट गया। पहला दल जहां कबीरधाम के ग्राम धानीखुटा में जमा हुआ है तो दूसरा दल राजनांदगांव जिले के ग्राम खार में दस्तक दे दी है। प्रारंभिक आकलन में दोनों दल का फैलाव क्षेत्र लगभग 1 किलोमीटर के आसपास होने की जानकारी आ रही है।

दल टूटा, राजनांदगांव प्रवेश कबीरधाम जिले के धानीखूंटा गांव के साजा के जंगलों में यह टिड्डी दल मंगलवार की शाम पहुंचा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कृषि वन और राजस्व विभाग की टीम ने तत्काल काम चालू कर दिया लेकिन संसाधन कम होता देख बेमेतरा जिला से मदद मिली। इस तरह एक बड़ा टिड्डी दल दो भाग में विभक्त करने में कबीरधाम जिला प्रशासन को बुधवार की शाम को सफलता मिल गई। दूसरा दल इस समय राजनांदगांव जिले के ग्राम खार में जमा हुआ है। जहां इसे भगाने और मारने के उपाय जारी है।

1 किलोमीटर के दायरे में फैलाव
राजनांदगांव प्रवेश की सूचना पर सक्रिय टीम ने अपने आकलन में पाया है कि जो टिड्डी दल कबीरधाम जिले से अलग होकर पहुंचा है वह 1 किलोमीटर लंबा और उतना ही चौड़ाई में फैलाव लिए हुए हैं। यही जानकारी कबीरधाम के ग्राम धानीखुटा से भी आ रही है। दोनों जिलों की टीम बराबर स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं। पल-पल की जानकारी साझा की जा रही है। तीसरे पड़ोसी जिले बेमेतरा को भी जानकारी भेजी जा रही है ताकि वहां भी इंतजाम पक्के तौर पर किए जा सकें। तीनों जिलों के सीमावर्ती गांव में मुनादी करवा दी गई है और इनके पहुंचने पर सूचना तत्काल देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

” बचाव के प्रभावी कदम उठाने के बाद टिड्डी दल दो भागों में बांटा गया है। अलग हुआ दूसरा दल राजनांदगांव के ग्राम खार में सक्रिय है जबकि पहला दल कबीरधाम के ग्राम धानीखुटा में साजा के पेड़ों पर ऊंचाई पर जमा हुआ है। जरूरी कीटनाशकों का छिड़काव जारी है जिससे इनकी संख्या कम हो रही है ” – एम डडसेना ,उपसंचालक, कृषि कबीरधाम।

About The Author

2 thoughts on “दो दल में बंटा टिड्डी दल : कबीरधाम के बाद अब राजनांदगांव के जंगलों में डाला डेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed