छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता करेंगे प्रचार : महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में मिली अलग-अलग विधानसभा की जिम्मेदारी
रायपुर। महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता प्रचार करेंगे। बीजेपी नेताओं को अलग-अलग विधानसभा का जिम्मा मिला है। महाराष्ट्र में प्रदेश महामंत्री रामजी भारती को संभाजीनगर शहर का जिम्मा मिला है। पूर्व MLA नवीन मार्कण्डेय धाराशिव में प्रचार करेंगे। संतोष उपाध्याय, नंदकुमार राणा, गोपाल विष्ठ को लातूर ग्रामीण का प्रभार मिला है।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, श्रवण मरकाम को बीड का, पूर्व MLA विनोद खांडेकर को संभाजीनागर दक्षिण का, निरंजन सिंहा को संभाजी नगर उत्तर का, कोमल जंघेल को जालना ग्रामीण का, पूर्व MLA नंदे साहू को परभणी ग्रामीण, वीरेंद्र साहू को हिंगोली, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और आशु चंद्रवंशी को नांदेड़ शहर, विक्रांत सिंह को नांदेड़ उत्तर का जिम्मा मिला है।
About The Author
