छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में पारा 34 डिग्री पार:रायपुर-सुकमा में गर्मी ने झुलसाया; 8 अक्टूबर से बस्तर-सरगुजा संभाग में बूंदाबांदी के आसार
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में बारिश थमने के बाद से दिन का पारा चढ़ने लगा है। शनिवार को प्रदेश के 11 जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार हो गया। सुकमा सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री को भी पार कर गया। रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था, यहां तापमान 35.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अक्टूबर से सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज -चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
About The Author
