167 करोड़ के विकासकार्यों का CM करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन: दंतेवाड़ा में 100 सीटर कन्या छात्रावास, शॉपिंग-कॉम्प्लेक्स और होगा एनीकट निर्माण, मां दंतेश्वरी से भी लेंगे आशीर्वाद
दंतेवाड़ा/बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। सबसे पहले वह दंतेवाड़ा पहुंचकर आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद जिले के लोगों को 167 करोड़ 21 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। बताया जा रहा है कि CM विष्णुदेव साय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर का भी निरीक्षण करेंगे। बीजापुर पहुंचकर वहां नक्सल पीड़ित परिवारों को रोजगार और युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों जिलों में CM के प्रवास की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं।
इन कामों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण
- कुआकोंडा में शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के 2 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य।
- दंतेवाड़ा में 99 लाख की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण।
- 1 करोड़ 60 लाख की लागत से दंतेवाड़ा में 100 सीटर छात्रावास भवन का निर्माण कार्य।
- बूढ़ा तालाब बारसूर में 4 करोड़ 43 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण काम।
- कटेकल्याण के पुजारी पारा में डुमाम नदी पर 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से डेम निर्माण।
- दुगेली में 3 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से एनीकट निर्माण कार्य।
- 75 लाख रुपए की लगात से छिंदनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य।
- हिड़पाल में 28 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण काम।
About The Author

Noodlemagazine Gorgeous! This was such a fantastic post. Thank you for providing these details
FlixHQ You’re terrific! I don’t believe I’ve encountered anything similar before. It’s great to find someone with unique thoughts on this subject. Thank you for creating this. The internet needs more sites like this one – original and fresh!