छत्तीसगढ़ में फर्जी SBI ब्रांच का खुलासा, जिम्मेदारों को भनक तक नहीं; बेरोजगारों से लाखों ठगे
ऑनलाइन फर्जीवाड़े से हाईटेक हुए जालजासों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नकली ब्रांच खोलकर लोगों से लाखों रुपए का चूना लगा दिया। कई दिनों तक तो खाताधारकों को इसका इल्म भी नहीं था कि एसबीआई की यह ब्रांच फेक है। मामला छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले का है। इस फर्जीवाड़े को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया, जिसमें फर्जी भर्ती करना, फेक ट्रेनिंग सेशन और एक पूरी तरह से असली बैंक जैसा सेटअप तैयार करना शामिल था, जिससे स्थानीय बेरोजगार युवा और स्थानीय ग्रामीण ठगों के जाल में फंसते चले गए।
About The Author


