CGPSC 2023 के लिए इंटरव्यू 15 अक्टूबर से: 703 कैंडिडेट्स का हुआ था चयन, मास्क और सैनिटाइजर के साथ बुलाया

0

रायपुर/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने जून 2023 में आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित होने के दो दिन के भीतर ही इंटरव्यू के लिए भी डेट्स जारी कर दी गई हैं। चुने गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 703 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है। 242 पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

इंटरव्यू के लिए डेट्स जारी

इंटरव्यू के लिए डेट्स जारी

इंटरव्यू के दिन पहले होगा दस्तावेजों का सत्यापन

साक्षात्कार 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा। दस्तावेज सत्यापन इंटरव्यू के एक दिन पहले करना होगा। जो छात्र दस्तावेज सत्यापन नहीं कर पाते हैं, ऐसे अनुपस्थित रहने वाले अभ्य​​िर्थयों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

100 नंबर के लिए होगी परीक्षा

इस बार इंटरव्यू के अंकों में भी बदलाव किया गया है। अब इसमें अभ्यर्थियों को 100 अंक मिलेंगे। पहले इसके लिए 150 नंबर निर्धारित थे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10.00 बजे से 01.00 बजे तक और 02.00 बजे से 05.00 बजे तक इंटरव्यू होगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

जून में हुई थी परीक्षा

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 3597 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया था। पीएससी की लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित की गई थी।

242 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 17 विभिन्न सेवाओं के 242 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई। जिसमें 1 लाख 58 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

इसमें डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जेल जिला, सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति, सहायक पंजीयक, जिला सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी का पद शामिल है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed