टिड्डी दल पहुंचा कबीरधाम, वन्य क्षेत्रों में दिखाई ताकत

1
IMG-20200617-WA0018

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जून 2020

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, कर रही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव

कबीरधाम- राजस्थान के रास्ते पहुंचा पाकिस्तानी टिड्डी दल कबीरधाम जिले में प्रवेश कर चुका है। इस समय यह जिले के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं जहां साजा के पेड़ों की संख्या बहुतायत में है। नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने बेमेतरा जिला के फायर ब्रिगेड की भी मदद ली है जिसकी सहायता से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मुख्यालय के निर्देश के बाद कृषि वन और राजस्व विभाग की टीम ने रात में मौके पर ही कैंप करने का फैसला किया है।

राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश मे फसलों का सफाया करते हुए खतरनाक टिड्डी दल ने कबीरधाम जिले में दस्तक दे दी है। दोपहर तक इनके प्रवेश की सूचना पर पहले से ही अलर्ट पर चल रहा कृषि विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा। लोकेशन और क्षेत्र का प्रारंभिक आकलन के बाद जिला प्रशासन को सूचना भेजी। एहतियात के तौर पर पहले से ही तैयार करके रखी हुई फायर ब्रिगेड टीम को जिला प्रशासन ने तत्काल मौके के लिए रवाना किया लेकिन फैलाव क्षेत्र को देखते हुए पड़ोस के बेमेतरा जिला प्रशासन से मदद मांगी। यहां से उसे तत्काल मदद मिली। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक यह साजा के पेड़ों के ऊपर बैठे हुए हैं और ऊपरी हिस्से में अपना ठिकाना बनाएं कोमल पत्तियों को चट कर रहे हैं। फिलहाल कीटनाशक के छिड़काव के बाद यह नीचे नहीं आ रहे हैं। हवा की दिशा पश्चिमी होने की वजह से भी इन्हें जिले में फैलाव का क्षेत्र नहीं मिल रहा है लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कृषि वन और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर ही डटे रहने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं। आदेश के बाद जरूरी संसाधनों की मात्रा बढ़ाने के साथ टीम मौके पर कैंप लगा चुकी है। शाम 6 बजे तक की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिलहाल यह नियंत्रण में है।

” टिड्डी दल के वन क्षेत्रों में सक्रिय है। फिलहाल ये साजा के पेड़ों के ऊपरी हिस्सों में डेरा डाले हुए हैं। नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है जिससे यह फसल वाले क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ” – एम डडसेना, उपसंचालक, कृषि कबीरधाम।

About The Author

1 thought on “टिड्डी दल पहुंचा कबीरधाम, वन्य क्षेत्रों में दिखाई ताकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed