छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में आज यलो अलर्ट:प्रदेश में अगले 5 दिन बरसात, जांजगीर में बिजली गिरने से बच्चे की मौत; 8 घायल
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में आज से फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज रह सकती हैं। जांजगीर-चांपा में बिजली की चपेट में आने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई।
इस घटना में 8 लोग घायल हैं। रविवार की दोपहर गांव के लोग तालाब के पास पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ बिजली गिरी।
About The Author


