शपथ सम्मान एवं तिज महोत्सव कार्यक्रम के उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने कहा समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए के लिए जिंदा है अभी टाइगर

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 सितंबर 2024

बिलासपुर।चंद्रा विकास समिति बिलासपुर द्वारा आयोजित शपथ सम्मान एवं तिज महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य तिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्यामलाल चंद्रा चंद्रा विकास समिति बिलासपुर , विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा विधायक सुशांत शुक्ला विधानसभा बेलतरा, केशव चंद्रा जी पूर्व विधायक जैजैपुर, श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा , अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा, श्री आशुतोष चंद्रा जी केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रनाहू चंद्रा विकास महासमिति शक्ति एवं डॉ एन डी चंद्रा जी पूर्व कुलपति बस्तर विश्वविद्यालय के गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधन करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए पद में रहे चाहे ना रहे टाइगर अभी जिंदा है उन्होंने राधेलाल, डॉ वी पी चंद्रा, मदन लाल चंद्रा, सहित 14 सेवानिवृत्ति कर्मचारी, के साथ ईश्वर चंद्रा, संजय चंद्रा, रितिका मुस्कान ,संस्कार, सहित 11 प्रतिभावान छात्रों तथा तिज महोत्सव में शामिल हेमा ,लखेश्वरी, पुष्पलता, कल्याणी, जिज्ञासा, रितिका, सहित 19 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सभी को अपने हाथों सम्मानित किया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में विशिष्ट तिथि के रूप में श्री सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा द्वारा नवनियुक्त समिति के पदाधिकारी को शपथ दिलाते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि मेरे लायक कोई भी सेवा हो मैं समाज के लिए सुशांत चंद्रा बनकर तत्पर रहूंगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर तीज महोत्सव को मनमोहक एवं उत्साहवर्धन बना दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वार्ड के पार्षद श्री विजय ताम्रकार एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के श्यामलाल चंद्रा ,डॉ बी पी चंद्रा, श्रीमती हेमा, चंदन ,कन्हैया लाल, गनपत,गोपी, कंचन ,राजेंद्र राधेलाल रमेश, रामकुमार, हीरा माधव, दिनेश , लक्ष्मीकांत ,ईश्वर, दीपक, श्रीमती राजेश्वरी लखेश्वरी, गंगा, रोशनी, प्रीति ,स्वाति उषा, सुनीता, छाया सहित समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजेश्वरी ,रामकुमार तथा आभार प्रदर्शन डॉ रूप नारायण चंद्रा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जी आर चंद्रा महासचिव चंद्रा विकास समिति  बिलासपुर ने दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed