राजभवन पहुंचे कांग्रेसी : प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लचर बताकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बलौदाबाजार मामले को लेकर कांग्रेसी राजभवन पहुंचे। जहां पीसीसी चीफ दीपक बैज की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल रमन डेका को ज्ञापन सौंपा। कानून व्यवस्था और बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर उन्होंने राज्यपाल चर्चा की. इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, शिव डहरिया और अमितेश शुक्ल भी शामिल थे। सीमेंट की मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता राजीव गांधी चौक में धरना दे रहे हैं।
बैज बोले- राजधानी में औसतन रोज हो रही तीन हत्याएं
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। राजधानी रायपुर में औसतन रोज तीन हत्या हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं होता जब भयावह हत्या की एक दो घटनाये न होती हो, अपराधी इतने बेलगाम हो गये है कि, सरेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मार रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है। रोज हो रहे सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेश शर्मशार हो गया है और नागरिको को भय के माहौल जीवन जीना पड़ रहा है। साय सरकार के राज में महिलाओं के प्रति अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गयी है। मासूम बच्चियों के साथ घृणित दुराचार की घटनाये बढ़ गयी। रोज समाचारों में प्रदेश भर में तीन से चार मासूम अबोध बच्चियों के साथ तथा सामूहिक दुराचार की घटनाओं की खबरे सामने आ रही।
कांग्रेस ने जारी किए आपराधों के आंकड़े
कांग्रेस का दावा है कि, 9 माह में प्रदेश में 600 से अधिक हत्याओं की घटना हो गयी है। 3094 से अधिक महिला अनाचार की घटनाएं हुई है। राजधानी रायपुर में चार गोलीकांड हो गया, लूट, चाकूबाजी, चैन स्नेचिंग तो रायपुर की पहचान बन गया है। राह चलते आम आदमी को चाकू मारा जाता है गुंडे अपराधी भी बेलगाम हो गये है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि साय सरकार के 9 माह में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी। एसपी कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया। हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में मॉब लिंचिंग शुरू हो गयी हैं, आरंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या हो गयी। गौ तस्करी की घटनायें शुरू हो गयी हैं।
About The Author



Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificanteactividades de casino