शासकीय विद्यालय बिटकुली में विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम – शामिल हुए अंचल के प्रबुद्ध जन
भुवन वर्मा बिलासपुर 07 सितंबर 2024
बिल्हा। मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा के हाथों हायर सेकेंडरी स्कूल बिटकुली के 9 वी ,कक्षा के 60 छात्राओ को साइकिल वितरण किया। गया ।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ शासन नई-नई योजनाएं ला रहे हैं जिसमें छात्रों का ड्रॉप आउट स्तर , लगभग समाप्त हो रहा है और छात्राएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ।जहां उनका उत्तीर्ण प्रतिशत और उत्तीर्ण अंक दोनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ,वहीं दूसरी ओर छात्राएं सुरक्षित वातावरण में आत्मविश्वास से भरे हुए अध्ययन अध्यापन में लगातार आगे आ रही है यह सब छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना का सुखद परिणाम है। अब छात्राएं संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगी हमारी सरकार छात्र-छात्राओं की हित में सदैव आगे काम करती रहेगी,सरस्वती साइकिल योजना के तहत 60 छात्रों को साइकिल वितरण किया गया जिसमें विद्यालय की कक्षा नवमी की छात्राओं ने बड़ी प्रसन्नता के साथ विधायक महोदय के हाथों से साइकिल प्राप्त किया ।
साथ ही साथ विधायक महोदय द्वारा 10 साल पूर्व शुरुआत किए गए पौधारोपण में एक कड़ी जोड़ते हुए एक नया पौधा रोपड़ भी किया गया और विद्यालय को शांत सुरक्षित शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए शिक्षकों और छात्रों को प्रेरित किया तथा दो अतिरिक्त कक्ष बनाने की घोषणा भी किया ।यह अतिरिक्त कक्ष हायर सेकेंडरी भवन के ऊपर में जो अधूरे निर्माण कर छोड़ दिए गए हैं उसको पूरा करने से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होगा आज के कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश और सरस्वती जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य आर एस शर्मा ने विद्यालय की उपलब्धि और कक्षाओं की कमी पर मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित किया ।कृष्ण कुमार कौशिक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि आज की इस युग में छग शासन द्वारा जो साइकिल प्रदान किया जा रहा है उसमें छात्राएं अपने सपनों को जिए और अपने माता-पिता की आशाओं पर खरे उतरे ,साथी पढ़ाई में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को अवसर दें। अशोक कौशिक जिला पंचायत के पूर्व सदस्य ,शुभम कौशिक अध्यक्ष एसएमडीसी, सरपंच विश्वनाथ कौशिक ,उप सरपंच रामखेलावन नवरंग, ने अपने विचार रखें ,सभी ने विद्यालय में भौतिक संसाधन की आवश्यकता पर बल दिया जिस पर विधायक महोदय ने शीघ्र पूरा होने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सनाड्य ने किया ।
आज के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दी ,जिसमें शाला नायिका प्रियंका निर्मलकर, उप शालानायक नागेश्वर पाटले ,क्रीड़ा सचिव समीर लहरें ,सांस्कृतिक सचिव अर्जुन निषाद के साथ ही विद्यालय के शिक्षकगण चंद्रकांत तिवारी, आशुतोष शुक्ला, मालती शर्मा ,शकुंतला सोनी , माधुरी कौशिक साइकिल वितरण प्रभारी, रितु कुटेलिहा, कीर्ति चंद्र तिग्गा, दिलहरण लाल यादव ,कुशल दास महंत और मेनका कौशिक के साथ ग्राम के साधराम नेताम, जगन्नाथ कौशिक, पुनाराम यादव, भोली ,कैलाश कुर्रे सहित ग्रामवासी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।