सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए स्वास्थ्य ​​​​​​​मंत्री ने दिए 10 करोड़:जायसवाल बोले-2 महीने में काम पूरा करें, बस्तर में छत्तीसगढ़ का सबसे बेहतरीन हॉस्पिटल बनाएं

0

जगदलपुर/ बस्तर के डिमरापाल में बन रहे 240 सीटर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 10 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि, इस अस्पताल के काम और यहां लोगों को मिलने वाली सुविधा में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मंत्री ने अफसरों से कहा कि, आने वाले 2 महीने के अंदर काम पूरा कर और अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री जगदलपुर दौरे के दौरान डिमरापाल में निर्माणाधीन 240 सीटर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री ने कहा कि, इसे प्रदेश का सबसे अच्छा अस्पताल बनाया जाए। अस्पताल सर्वसुविधायुक्त हो। यहां आधुनिक चिकित्सा उपकरण हो, ताकि बस्तर के लोगों को बड़े शहरों की तरह चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *