बिलासपुर में सड़क पर उतरे बीएड-डीएड प्रशिक्षित युवा: कैडल मार्च निकाला, शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार को 15 सितंबर तक अल्टीमेटम
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ बीएड-डीएड प्रशिक्षित संघ के बैनर तले बिलासपुर के युवा गुरुवार को सड़क पर उतर आए। देर शाम बरसते पानी में उन्होंने कैंडल मार्च निकाल कर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 15 सितंबर तक अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने राजधानी में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने बताया कि, प्रदेश भर के स्कूल में शिक्षक के हजारों पद रिक्त हैं। भर्ती के लिए लाखों बीएड-डीएड प्रशिक्षित युवा लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश भर में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती किए जाने का वादा किया था। इस पर भरोसा करते हुए सभी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। जिसकी बदौलत प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है।