छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 29 ट्रेनें फिर रद्द: 10 से 22 सितंबर तक यात्रियों की बढ़ी परेशानी, खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में चल रहा काम
बिलासपुर/ बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 29 से अधिक ट्रेनें 10 सितंबर से 22 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी। ऐसा खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के काम के चलते किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
दरअसल, अधोसंरचना के विकास के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक परियोजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को पूर्व भारत से जोड़ती है। इसलिए बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन का काम कराया जा रहा है।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- 11 से 28 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 11 से 28 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 11 से 28 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 27 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 27 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 से 28 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 से 28 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 से 28 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10, 13, 17 और 20 सितम्बर को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10, 14, 17 और 21 सितम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 सितम्बर को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12 सितम्बर को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 14 और 21 सितम्बर को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 और 23 सितम्बर को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 और 20 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 और 22 सितम्बर को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 और 20 सितम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 और 22 सितम्बर को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए
- 10 से 22 सितम्बर तक हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
- 10 से 22 सितम्बर तक मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
- 10 से 22 सितम्बर तक हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा–पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
- 10 से 22 सितम्बर तक पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
- 9, 12, 16 और 19 सितम्बर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर–एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
- 11, 14, 18 और 21 सितम्बर को एलटीटी से चलने वाली 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
ये ट्रेनें बीच में समाप्त होंगी
- 11 से 28 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी। बिलासपुर से ही 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बनकर गोंदिया के लिए रवाना होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी।
- 10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19 और 21 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन– रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
- 12, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 21 और 23 सितम्बर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान यह बिलासपुर से निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
- 11 से 28 सितंबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर – टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
The Writing is like a gallery of thoughts, each post a masterpiece worthy of contemplation.
The passion isn’t just inspiring—it’s downright seductive. Who knew a subject could be this enticing?
Always excited for The posts, because who else is going to make me feel this inadequately informed?
The passion for this subject is infectious. Reading The post has inspired me to learn more.
The Writing is like a secret garden, each post a path leading to new discoveries and delights.
Engaging with The work is as thrilling as a spontaneous road trip. Where to next?
The unique perspective is as intriguing as a mystery novel. Can’t wait to read the next chapter.
Thank you for the hard work you put into this post. It’s much appreciated!
The creativity and intelligence shine through, blinding almost, but I’ll keep my sunglasses handy.
The thought-provoking post has me looking forward to more. It’s like the intellectual equivalent of a second date.