छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट: बस्तर में 3 दिन बरसात, अब तक 4% अधिक गिरा पानी; रायपुर-बिलासपुर में सताएगी गर्मी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में बारिश का फिर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके चलते 11 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 जिलों के लिए ऑरेंज और 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर और बिलासपुर में धूप निकली है। इसके चलते पारा चढ़ेगा और गर्मी सताएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर अवदाब क्षेत्र के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में औसत से 4 प्रतिशत अधिक बारिश अब तक हो चुकी है।
About The Author
