नक्सलियों के मनसूबों पर फिरा पानी : सुरक्षाबलों ने 4-4 किग्रा के 3 IED बरामद किए, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज
- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में डी-माईनिंग के दौरान CRPF 168 बटालियन की बीडीएस टीम ने 4-4 किग्रा के 3 IED बरामद किए हैं। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED लगाए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में नक्सलियों ने 10-0 मीटर की दूरी पर सूखे पत्तों से छिपाकर, चट्टानों के बीच, जमीन के अंदर सभी एंटी हेंडलिंग मेकेनिजम के साथ आईईडी लगाया गया था। बीडीएस और डॉग स्क्वाड की टीम की मदद से सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। वहीं सोमवार 12 अगस्त को नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक और महिला की मौत हो गई। यह घटना कोंटा के किस्टाराम थाना क्षेत्र की है। रविवार लगभग दो बजे एक महिला आईईडी की चपेट में आ गई। ब्लास्ट में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
About The Author
