मनरेगा कर्मियों की सामाजिक और सेवा सुरक्षा : नई पॉलिसी बनाएगी राज्य सरकार, समिति गठित
रायपुर। मनरेगा कर्मियों की सामाजिक एवं सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई पॉलिसी बनाई जाएगी। राज्य सरकार इसके लिए नई पॉलिसी बनाएगी। राज्य सरकार मानव संसाधन नीति लागू करने की तैयारी में है। बता दें कि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है। पंचायत सचिव राजेश राणा की अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ। समिति 15 दिनों के अंदर अपना सुझाव देगी। मनरेगा कर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया होने तक उनकी सामाजिक और सेवा सुरक्षा के लिहाज से पॉलिसी को लागू किया जाना है।
About The Author
