रायपुर दही हांडी प्रतियोगिता…CM ने भी फोड़ी मटकी: जीतने वाली गोविंदा टोली को 7.50 लाख का इनाम, हंसराज रघुवंशी की परफॉर्मेंस में झूमे लोग
रायपुर/ राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटकी फोड़ने के लिए बड़ी संख्या में गोविंदा की टोलियां पहुंची। इस बार विजेता टीम को साढ़े 7 लाख रुपए का इनाम दिया गया। इस आयोजन में फेमस शिव भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने भी प्रस्तुति दी। वहीं छत्तीसगढ़ की लोक गायिका गरिमा और स्वर्णा दिवाकर ने परफॉर्मेंस दी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पहुंचे और उन्होंने ने भी मटकी फोड़ी।