नक्सलवाद पर अमित शाह ने बोला झूठ:10 साल से नक्सलवाद खत्म करने की बात कर रहे गृहमंत्री,दीपक बैज ने लगाए आरोप
रायपुर/ नक्सलवाद पर अमित शाह ने झूठ बोला है, यह कहना है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज का। बैज ने अमित शाह से सवाल पूछा क्या केंद्र में पहली बार इनकी सरकार बनी है। आप 10 साल से केंद्र में हैं, ये आपका तीसरा टर्म है। 10 साल से यही बातें अमित शाह कहते आ रहे हैं। बैज ने कहा कि इससे पहले भी अमित शाह ने कहा था कि 2015 में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, कभी कहा 2018 में खत्म हो जाएगा। कभी 2020 में खत्म हो जाएगा, तो कभी 2022 में खत्म हो जाएगा। नक्सलवाद के नाम पर सिर्फ राजनीति की जा रही है, अमित शाह ने लोगों से झूठ बोला है ।
दरअसल छत्तीसगढ़ दौरे में अमित शाह ने कहा छत्तीसगढ़ और देश से मार्च 2026 तक नक्सलवाद की समस्या को खत्म कर लिया जाएगा। इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर नक्सलवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आंकड़े बताते है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान नक्सली घटनाओं में कमी आई थी। स्वंय अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में आकर 5 अप्रैल 2021 को मीडिया में बयान दिया था कि राज्य की भूपेश सरकार और केन्द्र सरकार ने मिलकर नक्सलवाद को पीछे खदेड़ दिया है। राज्य में नक्सली घटनाओं में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है। अमित शाह के सामने आरपीएफ के डीजीपी ने कहा था छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी पैकअप की ओर है।
कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में नक्सली बताकर स्थानीय आदिवासीयों के फर्जी एनकाउंटर की घटनाएं बढ़ गई है, बस्तर में विगत 8 महीने के भाजपा सरकार के दौरान 30 से अधिक स्थानीय आदिवासियों को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया। बीजापुर के पीडिया में 10 मई को हुई कथित मुड़भेड़ में मारे गए 12 लोगों में से 10 स्थानीय निर्दोष ग्रामीण थे। जान बचाने पेड़ पर चढ़े आदिवासियों को भी घेर कर गोली मारी गई। मृतकों के परिजनों ने मनरेगा जॉब कार्ड आधार कार्ड और राशन कार्ड भी प्रस्तुत किये। न्यायिक जांच की मांग की गई लेकिन सरकार तैयार नहीं हुई।