अरपा भैंसाझार से छोड़ा गया पानी पहुँची अरपा नदी में बिलासपुर तक

20

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 जून 2020

बिलासपुर। अंचल की जीवनदायिनी अरपा नदी पर भैसाझार में बने बांध से छोड़ा गया पानी बिलासपुर तक आ पहुंचा है। आज नदी के ऊपरी इलाके से बहती हुई नदी की जलधारा सेंदरी कोनी होते हुए बिलासपुर तक आ पहुंची। वृक्षारोपण परी क्षेत्रबअरपा साईड सेंदरी किनारे में तीन से चार फीट तक पानी आ गया है ।बिलासपुर में कल तक सूखी पडी अरपा नदी में पानी देखकर लोग हतप्रभ रह गये। लेकिन इस भीषण गर्मी में अरपा मैया में पानी देखकर बिलासपुर शहर समेत आसपास रहने वाले लोगों का दिल गदगद हो गया। इस समय इस समय नदी में बहता पानी रपटा तक जा पहुंचा है।काश! अरपा नदी में प्रस्तावित दोनों बैराज के निर्माण का काम जल्दी पूरा हो जाता तो हमारी जीवनदायिनी यह नदिया इसी तरह बारहों मांह कल-कल करती..यहां से वहां तक पानी से सराबोर और रहती। साथ ही चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी ।

About The Author

20 thoughts on “अरपा भैंसाझार से छोड़ा गया पानी पहुँची अरपा नदी में बिलासपुर तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *