सदभावना का भोजली पर्व हुआ धूमधाम से आयोजन

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अगस्त 2024

बिलासपुर – सदभावना छतीसगढ़ के ग्रामीण संस्कृति आयोजन का परम्परागत भोजली पर्व गौंटिया कोठार छतौना जरहागांव में धूमधाम से मनाया गया। सदभावना महिला समिति द्वारा सर्वप्रथम पूरे गांव से एकत्र भोजली को दीप धूप प्रज्वलित कर नारियल भेंट कर ग्रामीण परम्परा अनुसार पूजन किया । रंग बिरंगे पोशाक में बच्चो महिलाओं ने पूजन पश्चात रैली के रूप में देवी गंगा देवी गंगा लहर तुरंगा के गीतों के साथ बनिया तालाब में विसर्जन के लिए पहुंचे। गेहूं के शुभ पौधे को लेकर प्रेम मित्रता एवम् सम्मान के स्वरूप छोटे उम्र के लोग बड़े बुजुर्गो को स्वर्ण भोजली को प्रतीकात्मक भेंट कर बडों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस अवसर पर बच्चो के बीच सदभावना महिला संयोजिका श्रीमती अलका अग्रवाल के मार्गदर्शन में आशीष अग्रवाल द्वारा बच्चों को चाकलेट टॉफी प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में राजकमल कश्यप गोलू कश्यप मनीराम, गुंजन अग्रवाल, प्रिंसी, पल्लवी, गौरी, निनी, आचल , श्रद्धा , मांशी, जोया, स्वाती, मुस्कान, करन, चिंटू, सूरज, पप्पू, धनंजय, नीलू हरिकांत अनुज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *