मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल बिलासपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के समारोह पे विविध कार्यक्रम

0
b26b6039-8861-48f9-999a-8a2dd623307c

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अगस्त 2024

बिलासपुर।मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल बिलासपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के समारोह को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में (रिटायर) एयर वाइस मार्शल विश्व मोहन तिवारी जी एवम गीतांजलि तिवारी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के वीर सपूतों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि शाला के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद तिवारी जी एवं डॉक्टर संजना तिवारी जी एवं शाला की प्राचार्या श्री मति श्वेता सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया , कार्यक्रम में शाला के छात्रों द्वारा आकर्षक परेड द्वारा, तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सभी छात्रों को,अपने जीवन के अनुभवों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महत्वता को बताया गया। कार्यक्रम में शाला के डायरेक्ट डॉ विनोद तिवारी जी एवम संजना तिवारी जी ने सभी छात्रों को, राष्ट्र हित में अपना योगदान देकर सच्चा देशभक्त बनने का संदेश दिया। शाला की प्राचार्या श्री मति श्वेता सिंह जी ने सभी छात्रों को मेहनत,ईमानदारी और देशभक्ति की राह पर चलकर भारत का उज्जवल भविष्य बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम मैं छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत गाकर , स्वतन्त्रता दिवस पर भाषण देकर,प्रस्तुति दी गई एवं शाला के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य एवं पिरामिड बनाकर देश के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शाला परिवार ने अपना योगदान दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed