बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रख राष्ट्र को नई दिशा देने की कोशिश-प्रतापराव जाधव
बिलासपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव आज केंद्र सरकार के “बजट 2024” पर सरकार का पक्ष रखते हुए उस पर एक प्रेसवार्ता की। चर्चा में उन्हे अवगत कराया गया कि शहर के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल अपोलो में भारत सरकार का आयुष्मान कार्ड लागू नही है, जिससे क्षेत्र की जनता को बहुत परेशानी हो रही है। अधिकतर क्रिटिकल एवम एमरजेंसी हालत में डॉक्टर मरीजों को अपोलो हॉस्पिटल जाने की सलाह देते है। लेकिन महंगे इलाज के कारण लोग अपने मरीजों को वहा नही ले जा पाते। एसे में जिन मरीजों की जान बचाई जा सकती है , उन्हे भी हम नही बचा पाते। लेकिन अगर आयुष्मान कार्ड वहा लागू हो जाता है, तो लोग एमेरजेंसी हालात में अपोलो जाकर अपने मरीजो का मुफ्त में इलाज करा सकेंगे और इससे उन्हें एक बड़ी राहत मिलेगी इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इस पर कोई प्रस्ताव बनाकर भेजते है तो हम इस पर जरूर विचार करेंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव आज बिलासपुर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने केन्द्र सरकार के बजट को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स का विस्तार,स्टार्टअप्स के लिए विशेष फंड और टैक्स में छूट का विशेष प्रावधान है। महिलाओं के लिए महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं है जिसमें महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन किया गया है।बुजुर्गों के लिए पेंशन योजनाओं में वृद्धि।
बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया गया है। कृषि और ग्रामीण विकास अंतर्गत किसानों के लिए सब्सिडी और कर्ज में राहत,ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए विशेष पैकेज शामिल है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और नए अस्पतालों का निर्माण एवं शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकियों का समावेश और बजट में वृद्धि की गई है। आर्थिक सुधार में छोटे और मंझोले उद्योगों के लिए वित्तीय सहायता व बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विशेष पैकेज का प्रावधान किया गया है।
बिलासपुर में सिम्स हॉपिटल में बढ़ते मरीजों की संख्या एवम दबाव को देखते हुए बिलासपुर में भी एक एम्स हॉस्पिटल खोलने की मांग को लेकर कहा गया तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की धीरे धीरे हम पूरे देश में एम्स की संख्या को बढ़ा रहे है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और भारत को एक नई दिशा देने की कोशिश की गई है।
About The Author



Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.