अगले सप्ताह जारी होगी फाइनल मेरिट लिस्ट: सीजी बोर्ड की टॉप-10 लिस्ट में होगा बदलाव दसवीं में 4 और बारहवीं में जुडेंगे 2 नए टॉपर

4

रायपुर/ दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड की फाइनल मेरिट लिस्ट अगले सप्ताह जारी होगी। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल से तैयारी की जा रही है। पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के बाद छात्रों के नंबर बढ़े हैं। कई छात्र फेल व पूरक से पास हुए। इसी तरह दसवीं में 4 और बारहवीं में 2 या इससे अधिक छात्रों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह मिली है। हालांकि, जिन छात्रों के नाम अस्थाई टॉप-10 लिस्ट में था। वे अब भी रहेगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सीजी बोर्ड के रिजल्ट मई में जारी किए गए थे। तब टॉप-10 की अस्थाई मेरिट लिस्ट भी जारी की गई थी। इसके अनुसार दसवीं में 59 और बारहवीं में 20 टापर्स हैं। पिछले दिनों रीवैल व रीटोटलिंग के नतीजे जारी किए गए थे। इसके अनुसार कई छात्रों के अंक बढ़े।

कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें एक विषय में 15 से लेकर 20 नंबर तक बढ़े। इस वजह से दसवीं-बारहवीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट में नए टॉपर्स के नाम जुड़ेंगे। जानकारों का कहना है कि पिछले वर्षों में यह देखा गया है कि पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के रिजल्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट में नए नाम शामिल हुए। इतना ही नहीं, नए टॉपर जुड़ने की वजह से पिछले वर्षों में ऐसी स्थिति भी बनी की मेरिट टॉप-10 की जगह टॉप-11 के आधार पर बनी। इस बार भी मेरिट लिस्ट टॉप-10 से अधिक हो सकता है।

दसवीं, रीवैल में दो हजार से अधिक छात्रों के नंबर बढ़े

सीजी बोर्ड की ओर से दसवीं के नतीजे मई में जारी हुए थे। रिजल्ट से नाखुश 5122 छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। इसके अनुसार जब कापियों की दोबारा जांच की गई तो 2379 छात्रों के नंबर बढ़े। इसी तरह पुनर्गणना के लिए 709 छात्रों ने आवेदन किया था। इसके अनुसार मूल्यांकित कापियों में मिले नंबर को दोबारा जोड़ा गया तब 125 छात्रों के अंक बढ़े। बारहवीं में भी रीवैल व रीटोटलिंग के बाद कई छात्रों के अंक बढ़े है। इसे लेकर मूल्यांकन पर भी सवाल उठे।

About The Author

4 thoughts on “अगले सप्ताह जारी होगी फाइनल मेरिट लिस्ट: सीजी बोर्ड की टॉप-10 लिस्ट में होगा बदलाव दसवीं में 4 और बारहवीं में जुडेंगे 2 नए टॉपर

  1. helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you

  2. Your blog is a breath of fresh air in the crowded online space. I appreciate the unique perspective you bring to every topic you cover. Keep up the fantastic work!

  3. I was just as enthralled by your work as I was by yours! The visual display is polished, and the text content is of high quality. However, you appear to be concerned about presenting something the audience may believe is questionable. I believe that you will be able to correct this difficulty immediately.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed