हमास चीफ इस्माइल हानिये तेहरान में मारा गया:ईरान का आरोप- इजराइल ने घर पर मिसाइल दागी; अमेरिका बोला- पलटवार हुआ तो हम इजराइल के साथ
हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बुधवार सुबह बताया कि तेहरान में हानिये के ठिकाने पर रात 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे) मिसाइल से हमला किया गया। इसमें हानिये और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई।
हानिये मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में था। हमास ने हानिये की मौत की पुष्टि कर दी है। ईरान ने इजराइल पर हानिये की हत्या के आरोप लगाए हैं। हालांकि इजराइल का कोई बयान नहीं आया है।
सऊदी के अल-हदात न्यूज के मुताबिक हमास चीफ को कतर की राजधानी दोहा में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। हानिये की अगुआई में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे बड़ा हमला किया था। इसमें 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान बोला- इजराइल ने किया आतंकी हमला
पाकिस्तान ने पड़ोसी देश ईरान में हानिये की मौत के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल ने ईरान पर आतंकी हमला किया। इलाके में इजराइल की दादागिरी बढ़ती जा रही है। इससे शांति की कोशिशें कमजोर पड़ेंगी।
तेल की कीमतों में उछाल
हानिये की मौत की खबर सामने आने के बाद ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में बुधवार को उछाल आया है। हानिये की मौत से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के खतरे भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में तेल के उत्पादन पर इसके असर को लेकर चिंता जताई जा रही है।
ईरान में 3 दिन का शोक
हानिये की मौत के बाद ईरान में 3 दिन के शोक की घोषणा की गई है। ईरान के स्टेट मीडिया IRNA ने इसकी जानकारी दी।