बिलासपुर में आज हो सकती भारी बारिश, अलर्ट जारी:2 दिन रिमझिम फुहारों के बीच मौसम रहा सुहाना, रोपाई-बियासी के काम ने पकड़ी रफ्तार
बिलासपुर/ बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश के बीच सोमवार को रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना हो गया है। अच्छी बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है। वहीं, तापमान भी कम हो गया है। इधर, मौसम विभाग ने मंगलवार से फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून सक्रिय है। 28 और 29 जुलाई को जिले में हल्की वर्षा दर्ज की गई। इससे पहले करीब एक सप्ताह में इतनी वर्षा हुई कि महीने भर की औसत वर्षा का कोटा भी पूरा हो गया, जबकि एक सप्ताह पहले तक की स्थिति में दर्ज की गई वर्षा पिछले दो साल के मुकाबले बेहद कम थी।