पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री, विभाग की योजनाओं पर हुई बात
बिलासपुर/ बिलासपुर केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू सोमवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिले और प्रदेश के विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई। राज्य मंत्री साहू ने पीएम मोदी को गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस की प्रति भेंट की। साथ ही, अपने विभागीय कार्य व छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
संसद भवन स्थित कार्यालय में गृहमंत्री शाह से मुलाकात कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बहुचर्चित कविता संग्रह मेरी इंक्यावन कविताएं भेंट की। साथ ही, विभिन्न विषयों पर चर्चा की। गृहमंत्री शाह ने केंद्रीय राज्यमंत्री के पिता के स्वास्थ्य व अन्य परिवारजनों का हाल-चाल जाना।