डॉ. खूबचंद बघेल के 124 वीं जन्म जयंती समारोह भाठापारा कड़ार में 28 जुलाई को : टंकराम वर्मा, राजस्व एवं खेल युवा कल्याण मंत्री एवं धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के आतिथ्य में

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जुलाई 2024

चकरभाठा। छत्तीसगढ़ के प्रथम सत्र महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर खूबचंद बघेल की चंद्र जयंती समारोह का आयोजन बिल्हा क्षेत्र के भाटापारा कड़ार ग्राम में आयोजित किया जा रहा है । विदित हो कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के चार गांव में निवास करते है। ग्राम पंचायत कड़ार के आश्रित ग्राम भाठापारा में चारो गांव के स्वजातीय बंधु ओं द्वारा सर्वसम्मति से डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती बनाने हेतु निर्णय लिया गया है। वर्तमान में ग्राम गोदी, कढ़ार, सेवार एवं भाठापारा में लगभग सभी गांव में 90-90 घर के स्वजातीय जन निवासरत है। जहाँ चारो गांव ने सर्वसम्मति से डॉ. खूबचंद बघेल का 124 वीं जयंती समारोह बनाने का निर्णय लिया है।

28 जुलाई को प्रत्येक गांव से सुबह 9:00 बजे से 25-25 बाईक रैली के माध्यम से डॉक्टर बघेल के महान योगदान लोगों में जागरूकता अभियान के साथ ग्राम गोंदी से प्रारंभ कर बिल्हा, चकरभाठा, कड़ार, सेवार से भाठापारा के आम सम्मेलन सभा में 12:00 बजे उपस्थित होंगें। समारोह के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा, राजस्व एवं खेल युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक बिल्हा विधानसभा के अतिथ्य में 28 जुलाई 2024 दिन रविवार समय 12 बजे आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है।जहाँ गोढ़ी, कडार, सेंवार, भाठापारा स्वजातीय बंधु एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित रहेंगे।उक्त जानकारी संपर्क सूत्र पेगनलाल वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बोदरी ने दी हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed