मलेरिया व डायरिया का बढ़ा प्रकोप: जिले में 27 नए मरीज, अब तक 733 पीड़ित, 88 को मलेरिया

4

बिलासपुर/ जिले में मलेरिया व डायरिया का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को मलेरिया के 17 और डायरिया के 27 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि रतनपुर इलाके में अब तक डायरिया के 733 मरीज मिल चुके हैं। जबकि इससे लगे कोटा व आसपास वनांचल में मलेरिया 88 मरीजों कोमरीजों की संख्या इससे अधिक हो सकती है। अभी कई लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है, जबकि फीवर पीड़ित अनेक लोगों का मलेरिया टेस्ट होना बाकी है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से डायरिया और मलेरिया का प्रकोप चल रहा है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि टेंगनमाड़ा, बेलगहना व केंदा क्षेत्र में गुरुवार को मलेरिया के 17 नए मरीज मिले हैं। अब तक मलेरिया के 88 मरीज मिल चुके हैं। वहीं गिरजावन के पास डायरिया के 11 नए मरीज मिले हैं।

इसके साथ ही रतनपुर, मदनपुर व इससे लगे इलाकों में 27 नए मरीजों को भर्ती किया गया है। गुरुवार को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 मरीज भर्ती हैं। मरीजों के इलाज के लिए दुर्गम क्षेत्रों का दौरा करने वाले डाॅक्टर-स्टाफ खुद बीमार पड़ने लगे हैं। 3 डाॅक्टर, 4 नर्स व एनएम सहित अन्य स्टाफ वायरल फीवर से पीड़ित हो गए हैं।

वहीं केंदा क्षेत्र का दौरा करने गए सीएमएचओ काे कमर दर्द की शिकायत शुरू हो गई है। वे कमर पर पट्‌टा लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। अब वे फील्ड पर कम जा रहे हैं। इस स्थिति के बाद अब पीएचसी-सीएचसी से डाॅक्टर-स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है।

About The Author

4 thoughts on “मलेरिया व डायरिया का बढ़ा प्रकोप: जिले में 27 नए मरीज, अब तक 733 पीड़ित, 88 को मलेरिया

  1. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post

  2. hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you

  3. Hi my family member I want to say that this post is awesome nice written and come with approximately all significant infos I would like to peer extra posts like this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed