प्रश्नकाल में आज महतारी वंदन योजना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नियमितिकरण, रेडी टू ईट, पीडीएस पर होंगे प्रश्न, ये मंत्री करेंगे सवालों का सामना

0

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन आज विधानसभा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल तथा महिला बाल विकास विभाग समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े सवालों के बौछारों का सामना करेंगे। सर्वाधिक सवाल महतारी वंदन योजना से लगाए गए हैं। इसके अलावा रेडी टू ईट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के नियमितिकरण, धान खरीदी एवं उठाव, धान खरीदी में गड़बड़ी, पीडीएस, जिला खाद्य अधिकारियों की पोस्टिंग समेत विभिन्न मुद्दों से संबंधित प्रश्न विधायकों ने लगाए हैं।

महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से रेडी टू ईट का काम वापस महिला स्व सहायता समूह को दिए जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय, भत्ते और नियमितिकरण, महतारी वंदन योजना के पात्र/अपात्र फॉर्म, हितग्राहियों की संख्या, दी गई किश्त व बजट का प्रावधान, पत्रता पत्रता के मानदंड के बारे में प्रश्न पूछा गया है। इसके अलावा महतारी सुपोषण योजना आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या व स्थापना के नियम, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नियम व फॉर्म, वृद्धों,अति वृद्धों व नशा पीड़ितों के लिए चलाई जा रही योजनाएं, समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं, सुपरवाइजर के रिक्त पदों की जानकारी, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जा रहे पेंशन की जानकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों को किए गए भुगतान की जानकारी, नशा मुक्ति केदो की वित्तीय एवं भौतिक स्थिति, आंगनबाड़ी केदो द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है।

इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री से दिव्यांग पेंशन विषयक जानकारी, पूरक पोषण आहार प्रदान करने की जानकारी, गरीब व निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह हेतु चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी, मिशन शक्ति योजना की जानकारी, मुख्यमंत्री विवाह योजना में दिए गए सामग्री की जानकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती में हुई गड़बड़ी की जानकारी मांगी गई है।

खाद एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल से पूछा गया है कि कितने जिलों में नियमित खाद नियंत्रक है? तथा कितने जिलों में प्रभारी खाद्य नियंत्रक है? प्रभारी खाद्य नियंत्रकों की नियुक्ति का कारण और नियमित खाद्य नियंत्रण नियुक्त करने केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी गई है। धान खरीदी, धान के उठाव, कस्टम मिलिंग की जानकारी, धान धान खरीदी में व कस्टम मिलिंग में गड़बड़ियों की जानकारी, धान खरीदी में गड़बड़ियों पर हुई एफआईआर व कितने कर्मचारी पर कार्यवाही हुई है की जानकारी मांगी गई है। एपीएल कार्ड को बीपीएल कार्ड में बदलने के मामले में कोई कार्यवाही की जानकारी मांगी गई है। चना एवं गुड खरीदी, कस्टम मिलिंग में भुगतान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों में धांधलियों व की गई कार्यवाही की जानकारी, नए राशन कार्ड बनाए जाने हेतु मापदंड की जानकारी मांगी गई हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed