सकरी-कोटा तिराहे में नशे में धुत कार चालक ने की बड़ी दुर्घटना,थाने परिसर में दूसरी चाबी मंगा हुआ फ़रार

1

बिलासपुर। शहर एवं आसपास नशे के धूत में आए दिन सिरफिरे दुर्घटना को अंजाम दे रहे है ये शातिर नशे के आग़ोश में डूबे कार मालिक जब मामला बढ़ता और फँसता देख उलझते है तब अचानक मौक़ा पाकर कार की दूसरी चाबी मंगा फ़रार हो जाते है। ऐसी ही घटना लगभग आज १२ बजे के आसपास सकरी में कोटा तिराहे में हुई जहां नशे में धुत कार मालिक जो स्वयं कार में अकेले सवार था मोटरसाइकिल में कोटा जा रहे युवक को एक्सीडेंट कर दुपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना में युवक आकाश तिवारी के पीठ और सिर में चोंट लगने के कारण लहुलुहान हो गया।

आसपास लोगों ने घटना के बाद दोनों को ही सकरी थाने लाए जहां दुर्घटनाग्रस्त हुए दुपहिया सवार को तत्काल अस्पताल भेजा गया है उसी बीच नशे में धुत कार मालिक ने गलती स्वीकार करने का बहाना करते हुए कार की चाबी सौंप संपूर्ण इलाज कराने की बात कहीं। मगर कुछ ही देर में नशे में डूबे शातिर युवक ने अपनी कार की दूसरी चाबी मंगा थाने परिसर से फ़रार हो गया। हालाँकि कार की तस्वीर,नंबर कैमरे में क़ैद है। पीड़ित पक्ष व पुलिस अब एफ़आइआर की कार्यवाही कर रही है।

About The Author

1 thought on “सकरी-कोटा तिराहे में नशे में धुत कार चालक ने की बड़ी दुर्घटना,थाने परिसर में दूसरी चाबी मंगा हुआ फ़रार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *