चार माले के नए कंपोजिट बिल्डिंग का लिफ्ट कई दिनों से बंद है: दिव्यांग, बड़े बुजुर्ग महिलाओं को चौथा माले कार्यवास जाना बेहद मुश्किल – जवाब देह कोई नही
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 जुलाई 2024
बिलासपुर / 4 फ्लोर का नया कंपोजिट बिल्डिंग आज मुझे सेकंड फ्लोर पंजीयन कार्यालय किसी कार्यवश जाना हुआ। मैंने देखा एक नौजवान दिव्यांग युवा साथी बेहद मुश्किल से ऊपर चढ़ रहा था और अपनी काम संपादित करने के बाद बेहद कठिनाई से बैसाखी के सहारे नीचे आ रहा था। बीच में उसकी बैसाखी टाइल्स की सीढ़ी पर स्लिप होने के भी स्थिति में आ गया था । बेहद मुश्किल और कठिनाइयों से संभाल उतार रहा था ।
पता नहीं है यह सब जवाबदार प्रशासनिक अधिकारियों को क्यों नहीं दिखता। विदित हो कि नया कंपोजिट का लिफ्ट कई दिनों से बंद हो गई है। किसी को उसे बनवाने की फुरसत नहीं है । लगभग 20 से 25 शासकीय विभागों का कार्यालय उसी बिल्डिंग में है। जिला उद्योग केंद्र ,योजना सांख्यिकी पंजीयन व पेंशन सहित अनेक शाखा उसे चार फ्लोर के नवनिर्मित कंपोजिट बिल्डिंग में कार्यरत है।आम जनों को रोज कार्य वर्ष आना-जाना लगातार बना रहता । बुजुर्ग महिला स्व सहायता समूह की कार्यकर्ता युवा साथी दिव्यांग साथी पंजीयन कार्य वश हमेशा नया बिल्डिंग के तीसरे और दूसरे में आते जाते रहते हैं। यहां कार्यवास बड़े बुजुर्ग भी नया बिल्डिंग दिनभर आते जाते रहते हैं । लिफ्ट के बन्द होने के कारण विभागीय लोगों एवं आम लोगों को सीढ़ी के सहारे चौथी मंजिल तक चढ़ना और उतरना पड़ता है ।
हमने पता किया लिफ्ट कब तक बनेंगे किस लिए बंद है । वहां कोई जवाब देह व्यक्ति नहीं मिला। वही बाथरूम का हाल बेहाल है जहां पर टूटी हुई नल टोटी बाथरुम के दरवाजे टूटे हुए हैं । नए कंपोजिट बिल्डिंग भी पुराने बिल्डिंग की तरह हालत बद से बत्तर की ओर अग्रसर है । बहरहाल लोगों का आना जाना इसी तरह चल रहा है उम्मीद है हमारे जिला प्रशासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए यथा शीघ्र लिफ्ट को सुधारने की माहिती कृपा करेंगे।