कांग्रेस कल घेरेगी विधानसभा लेकिन पुलिस ने दो दिन पहले से ही पंडरी की व्यस्त सड़क घेरी

0

रायपुर/ राज्य की कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने की घोषणा की है। उन्हें रोकने की तैयारियों के चक्कर में पुलिस और प्रशासन ने शहर के लोगों को सोमवार सुबह से ही घेर दिया। लोधीपारा अवंति बाई चौक के आस-पास सुबह से बेरीकड लगाकर सड़क की खुदाई शुरू कर दी गई। रोड के दोनों ओर कई जगह बेरीकेड लगा दिए गए। टिन की शेड लगाने की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। सड़क पर सिर्फ एक बस के गुजरने की जगह छोड़ी गई है।

इस पूरी कवायद के चक्कर में अफसरों ने ये नहीं देखा कि जिस रोड से रोज औसतन 90 हजार से ज्यादा लोग गुजरते हैं उसका ट्रैफिक पूरी तरह ध्वस्त हो गया। मोवा ओवरब्रिज से पंडरी बस स्टैंड तक का 4 मिनट का रास्ता तय करने में 15-20 मिनट तक लगे। मंगलवार और बुधवार को भी यही दिक्कत होगी। सुबह से शाम तक यही स्थिति रही।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पंडरी रोड से रोजाना 90 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। सुबह 10-12, दोपहर 2-3 और शाम 6-8 बजे के बीच ट्रैफिक का प्रेशर सबसे ज्यादा रहता है। शहर के आउटर से कनेक्ट होने के कारण यहां से गुजरने वाले ज्यादातर लोग चारपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए ज्यादा लंबा जाम लगा।

प्रशासन ने अभी अनुमति नहीं दी

जिला प्रशासन-पुलिस का दावा है कि कांग्रेस को प्रदर्शन और घेराव की अनुमति अभी नहीं दी गई है। लेकिन प्रदर्शन के लिए जगह तय कर दी गई है। मंच कहां होगा? कहां प्रदर्शन होगा, कहां रोका जाएगा? ये सब प्रशासन-पुलिस ने तय किया है।

दो लाख लोग हो रहे परेशान : लोधीपारा से पंडरी रोड के दोनों ओर चार से ज्यादा वार्ड आते हैं। प्रदर्शन स्थल के आसपास 2 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। बेरिकेड्स लगाने की वजह से अभी लोग रोज प्रभावित हो रहे हैं। करीब ही जिला और पशु चिकित्सालय है। इसके अलावा निजी-सरकारी स्कूल, अस्पताल भी हैं। सभी पर प्रदर्शन का असर पड़ रहा है। मरीज जिला अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं। लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है।

24 को ट्रैफिक सुबह 10 बजे से रहेगा डायवर्ट

  • मोवा, दलदल सिवनी से आने वाला ट्रैफिक लोधीपारा से शंकर नगर रोड की ओर डायवर्ट रहेगा।
  • सड्डू, विधानसभा का ट्रैफिक वीआईपी स्टेट, अनुपम नगर, शंकर नगर की ओर डायवर्ट करेंगे।
  • शास्त्री चौक, जेल रोड, कचहरी चौक से मोवा आने वाले केनाल रोड से शंकर नगर होकर आएंगे।
  • शास्त्री चौक, जेल रोड, कचहरी चौक से सड्डू की ओर जाने वालों को कपड़ा मार्केट से मोवा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • कालीमाता वार्ड, तरुण नगर वाले शंकर नगर से केनाल रोड-गौरव पथ होकर आना-जाना करेंगे।

प्रदर्शन के दौरान ये सड़कें रहेंगी बंद

  • मंडी गेट से लोधीपारा अवंति बाई चौक तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोड बंद रहेगी।
  • पंडरी कपड़ा मार्केट, मंडी गेट से गाड़ियों को लोधीपारा चौक की ओर एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • विधानसभा के आसपास डीपीएस, ज्ञानगंगा स्कूल, थाना, ओवरब्रिज के नीचे बेरीकेड लगेगा।

कांग्रेस ने विधानसभा घेराव के लिए शहर के भीतर प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। मंडी गेट के पास प्रदर्शन करना तय। वहीं उन्हें रोका जाएगा।
लखन पटले, एएसपी सिटी

कांग्रेस ने विधानसभा घेराव के लिए शहर के भीतर प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। इस पर पुलिस से अभिमत मांगा गया है। इसके बाद ही अनुमति दी जाएगी।
देवेंद्र पटेल, एडीएम

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *