बलौदा बाजार हिंसा/ आगजनी : पूछताछ करने भिलाई पहुंची पुलिस तो बंगले से गायब हो गए विधायक देवेंद्र यादव
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पर बलौदा बाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा, एसआईटी टीम के सदस्य निरीक्षक प्रणाली वैद्य सहित पुलिस बल पहुंची। लेकिन देवेंद्र यादव घर से गायब थे। इसलिए पुलिस को बिना पूछताछ किए ही वापस लौटना पड़ा है। पुलिस का कहना है कि श्री यादव जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। जबकि पुलिस केवल ये जानना चाहती है की आखिर वो किस हैसियत से धरना में शामिल हुए थे। बलौदा बाजार कोतवाली थाने से तीन बार नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए बुलाया जा चुका है। लेकिन विधायक देवेंद्र यादव पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने के कारण पुलिस उनके घर पर पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। हालांकि इस दौरान भी देवेंद्र यादव पुलिस का सहयोग करते हुए दिखाई नहीं दिए। दरअसल 10 जून को सतनामी समाज ने बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में हुए प्रदर्शन में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दिया था। इस मामले में 170 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हिंसा और आगजनी के बाद सोशल मीडिया में डाले गए वीडियो पोस्ट में भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव प्रदर्शन स्थल दशहरा मैदान में मौजूद दिखे थे। साथ ही उनके साथ में मौजूद लोगों को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देते हुए का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में देवेंद्र यादव की मौजूदगी और उनके साथ बैठे लोगों के हिंसा और आगजनी में शामिल होना पाते हुए पुलिस ने अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
About The Author

FlixHQ I’m very glad to find this site through Bing, exactly what I wanted and bookmarked it
This is my first visit, and I’m thrilled to see everything so well Lookmovies organized in one location