बिलासपुर में वार्ड परिसीमन से कांग्रेसी खफा: नेताओं ने अफसरों पर ठीकरा फोड़ा, बोले- अफसर वार्ड में गए नहीं, आम सहमति नहीं ली गई
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों के परिसीमन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने असंतोष जाहिर करते हुए इसके खिलाफ लंबी लड़ाई का ऐलान किया है। कांग्रेस भवन में शनिवार को परिसीमन की जांच के लिए बनाई गई 21 सदस्यीय कमेटी के सदस्यों ने बैठक की।जिसमें बताया गया कि उनके पास 42 से अधिक लोगों ने वार्ड परिसीमन में अनियमितता को लेकर अपनी आपत्ति जताई है। सभी आवेदन 21 जुलाई को जिला निर्वाचन कार्यालय को निराकरण के लिए सौंपे जाएंगे।
महापौर बोले- पार्टी के साथ जनता भी नाराज
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि, जिस तरीके से परिसीमन को लेकर आपत्तियां आई है। उससे स्पष्ट है कि पार्टी के साथ साथ सामान्य मतदाता भी इसके विरोध में हैं, क्योंकि उन्हें भी कई प्रकार की दिक्कतें आएंगी। वार्ड की सीमाएं बदलने से आम लोगों को आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र और पासपोर्ट आदि में एड्रेस परिवर्तन होने से परेशानी बढ़ जाएगी।
वकील के जरिए आपत्तियां दर्ज कराएंगे
उन्होंने कहा कि, सभी आवेदनकर्ताओं को संबंधित ज़ोन कार्यालय, ज़िला निर्वाचन अधिकारी के पास भी आवेदन करने के लिए कहा गया है। जांच समिति 21 जुलाई को शाम तक अधिवक्ता के माध्यम से तकनीकी पक्ष को ध्यान में रखते हुए आवेदन जमा करेगी।
प्रजातंत्र में राजतंत्र व्यवस्था नहीं चलेगी: पांडेय
पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने आरोप लगाया कि जिला निर्वाचन द्वारा आज दिनांक तक पार्टी कार्यालय को नए परिसीमन की कापी उपलब्ध नहीं करना घोर लापरवाही है। जिला निर्वाचन द्वारा पार्टियों को प्रति उपलब्ध नहीं कराना गलत है। परिसीमन समिति में कौन अधिकारी थे ? उसकी सूची भी मांगने पर नहीं देना सन्देह को जन्म देता है।
सरकार ने जल्दबाजी में निर्णय लिया: विजय पांडेय
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने आरोप लगाया कि नए परिसीमन में सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया है। जिसमें स्पष्ट रूप से मतदाताओं की संख्या को समरूपता प्रदान करने के निर्देश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा जल्दी में लिया गया निर्णय लिया गया है, अधिकारी वार्डों में गए नहीं। उन्हें वार्डो में जाकर मतदाताओं से बात करनी थी, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी और वार्ड के प्रमुख लोगों से पंचनामा करके आम सहमति से निर्णय करना था।
बैठक में ये शामिल रहे
बैठक में नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, आशीष सिंह, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, राकेश शर्मा,राजेन्द्र साहू,ऋषि पांडेय,समीर अहमद, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, पिंकी बतरा, सीमा घृतेश, शिल्पी तिवारी,स्वर्णा शुक्ला, सन्ध्या तिवारी,जुगल किशोर गोयल,अब्दुल इब्राहिम उपस्थित थे।