छत्तीसगढ़ सामान्य बारिश वाले राज्यों में शामिल: अब 19% बरसात और जरूरी, पिछले 24 घंटे में 40.4 मिमी वर्षा; आज 17 जिलों में अलर्ट

0

रायपुर/ मुंगेली/लोरमी-20 जून क्षेत्र के पूर्व विधायक नवनिर्वाचित बिलासपुर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के प्रथम नगर आगमन पर क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया। तोखन साहू ने पैदल ही बरसते पानी मे नगर के कुंदरा पारा मोहल्ले से गुरुद्वारा चौक से नया बसस्टेंड से होकर फवारा चौक से मुंगेली चौक पुराना बस स्टैंड होकर मानस मंच तक पहुँचे।जहाँ उन्होंने श्रीराम दरबार मे श्री राम जी की आरती में शामिल हुये।

स्वागत से अभिभूत तोखन साहू ने कहा मेरे लिये आज का दिन यादगार पल है। आप लोगो ने बारिश में भीगते हुये स्वागत सत्कार किये इसके लिए मैं आत्म विहोर हूं,लोरमी मेरा जन्म स्थल है और कर्म स्थल भी है। आजादी के बाद बिलासपुर लोकसभा से पहली बार कोई संसद केंद्रीय में मंत्री के रूप नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। ये आप लोगो की बदौलत संभव है आप सबका आशीर्वाद मिला जिसके कारण विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिला है।आप लोगो के सामने झुककर में अभिनंदन करता हूं मेरे पास शब्द नहीं है। आप लोगो का का धन्यवाद करने के लिए।
1994 में गांव वालों ने पंच बनाए आज सिर्फ आप लोग प्रेम और आशीर्वाद फल स्वरुप पहचान मिला है। कार्यकर्ता से यह मंच तक पहुंचा हूं। ये बीजेपी पार्टी है,जो समान्य कार्यकर्ता से बड़े ओहदे पर सुशोभित किया है। बड़े नेताओं के मार्ग दर्शन से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र का विकास में छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
ऐसा प्यार आप लोगों के आशीर्वाद से सभी मतदाताओं कार्यकर्ताओं और जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

क्षेत्रीय विधायक उपमुख्यमंत्री-अरुण साव ने कहा कि क्षेत्र के लाईका पंच सरपंच से राजनीति शुरुआत करने वाले नवनिर्वाचित सांसद एव केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद नगर में पहली बार आगमन पर आप लोगो ने बरसते पानी अपना लाड दुलार दिखाया इसके लिए सभी का आभार। आप लोगो ने बड़ा दिल दिखाया है।

जगह जगह स्वागत-आवास एवम शहरी विकासकेंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का ग्राम मनोहरपुर , चंदली , महाराणा स्कूल झाफल , नगर पंचायत लोरमी, महिला मोर्चा ने पदाधिकारियों , देवरहट , गोंड खाम्ही एवं लोरमी मंडल के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओ , प्रेस क्लब लोरमी , फब्बारा चौंक मुंगेली चौक , सहित नगर के प्रमुख चौंक चौंराहो में भव्य एवम आतिशी स्वागत किया गया काफिला का जगह जगह स्वागत किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed