मलेरिया पर एक्शन में सरकार : तीन दिन में 10,000 से ज्यादा बच्चों की जांच, 622 मिले बीमार

0

जगदलपुर। मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार एक्शन मोड पर है। बीजापुर में बीते तीन दिनों में आश्रम छात्रावास के 10808 बच्चों की मलेरिया जांच की गई है। यहां अभी 622 बच्चे बीमार हैं। 32 बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यहां यह बताना लाजिमी है कि बीते साढ़े सात साल में मलेरिया से बस्तर जिले में 623, बीजापुर में 15, नारायणपुर एवं कोंडागांव जिले में एक-एक छात्रा की मलेरिया से मौत हो चुकी है।

बीजापुर जिले के पोटाकेबिन में दो बच्चों की हाल ही में मलेरिया से मौत होने पर स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के साथ-साथ छात्रावासों के बच्चों, शिक्षक, शिक्षिकाओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। बीजापुर ब्लॉक में पोटाकेबिन और आश्रम छात्रावास 49 में 4766 बच्चों की मलेरिया जांच में से 28 भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ ब्लॉक के पोटाकेबिन और आश्रम छात्रावास 34 में 3914 बच्चों की जांच, उसूर ब्लॉक के पोटाकेबिन और आश्रम छात्रावास 8 में 275 बच्चों की जांच, भोपालपटनम के पोटाकेबिन और आश्रम छात्रावास 12 में 1853 बच्चों की जांच की गई, जिनमें 4 बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed