बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल अपराधियों के साथ शौक़िया फोटो खिंचाते है या उनको संरक्षण देते है शैलेश

0

बिलासपुर/ पुलिस, प्रशासन और सरकार को चुनौती देकर रॉड और डंडे से मारपीट करके सोशल मीडिया में अपनी दहशत और गुंडागर्दी का वीडियो अपलोड करने वाले दिलीप बंजारे के गले में हाथ डालने वाले बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल जी क्या बताना चाह रहे है बिलासपुर की जनता को ये सवाल है ?

विधानसभा चुनाव में क़ानून व्यवस्था की ढींगे मारने वाले बिलासपुर के विधायक ख़ुद गुंडों और बदमाशों से नाता रखते है,आदतन अपराधी के गले में हाथ डालना यानि जनता को क्या संदेश देना चाह रहे है अमर जी ?कल जिस तरह का वीडियो के कारण दहशत फैली है उसका कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता है और क़ानून व्यवस्था को चुनौती देकर कोई इतना साहस कैसे कर सकता है ये इस फोटो से स्पष्ट होता है।

अमर जी ने कहा था कि गुंडों को संरक्षण नहीं मिलेगा और पंद्रह दिनों में बिलासपुर को अपराध मुक्त कर दूँगा लेकिन जब से अमर जी विधायक बने है तबसे अपराध बिलासपुर में और बढ़ गये है क्योंकि शायद वो ही अपराधियों को संरक्षण देते है एसा इस फोटो से पता चलता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed