हरिहर ऑक्सीजोन परिवार द्वारा श्री राम रसोई रिवर व्यू में भोजन प्रसाद सेवा …

0
e9da74a7-7c34-461c-a74c-d84d23300667

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जुलाई 2024

बिलासपुर।हरिहर ओक्सीजोन परिवार द्वारा श्री राम रसोई रिवरव्यू आर्य समाज भवन के सामने आज 14 जुलाई 2024 को दोपहर 1 बजे से भोजन प्रसाद वितरण सेवा में सहयोग का आयोजन किया गया ।श्री राम रसोई रिवरव्यू के संस्थापक आरके अग्रवाल, राजीव अग्रवाल पंकज श्रीवास्तव के साथ हरिहर परिवार के सदस्यों ने राम रसोई में आर्थिक कर सहयोग सेवा सहभागिता दर्ज किये । जहाँ आज 3 सौ लोगो ने भोजन प्रसाद प्राप्त कर तृप्त हुए । वही श्री राम रसोई प्रसाद सेवा संस्थान में आज के मुख्य आतिथि डॉक्टर एल सी मढ़रिया ने टीम राम रसोई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने जीवन व परिवार के खास अवसर पर जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, माता-पिता के पुण्यतिथि पर श्री राम रसोई में आम लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराकर पुनीत कार्य के सहभागी बनने की अपील किये ।

डॉक्टर एल सी मढ़रिया जी संरक्षक के आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में हरिहर परिवार के भुवन संतोषी वर्मा, मदन मोहन रेखा गुल्ला, डॉक्टर शंकर यादव, एस पी रजक, गणेश मोना बोड़के, अजय आरती रजक, श्रीमती ममता गुप्ता, श्रीराम यादव, संतोष चंद्र, प्रमोद साहू सहित श्री राम रसोई एवं हरिहर ओक्सीजोन परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ओक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति बिलासपुर छग ने किया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *