पोटाकेबिन छात्रा की मलेरिया से मौत, ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर
बीजापुर। भोपालपटनम के संगमपल्ली पोटाकेबिन की छात्रा वैदिका जव्वा की मलेरिया से मौत हो गई। शनिवार को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची को देखने के लिए रात को कलेक्टर भी जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बेहतर उपचार के निर्देश दिए थे। संगमपल्ली पोटाकेबिन में और तीन बच्चे मलेरिया से पीड़ित हैं। भोपालपटनम ब्लॉक में दो दिनों मे यह दूसरी घटना है।