एक पेड़ माँ के नाम थीम की जागरूकता व प्रसार के लिए : पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं का हुआ सम्मान

0
b0663380-4b73-428a-b0f9-691bb173fb30

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 जुलाई 2024

बिलासपुर।एक पेड़ माँ के नाम थीम की जागरूकता व प्रसार के लिए पौधा रोपण मे सक्रिय कार्य करने वाले संस्थान को सम्मान देने साइंस कॉलेज मैदान मे श्री श्री 1008 श्री ब्रामहानंद गिरी जी महाराज जूना अखाड़ा कथा व्यास अमर कृष्ण महाराज के सानिध्य यजमान जाने और श्रोता जनो व गणमान्यजन द्वारा पौधरोपण कर सतत धरती का श्रृंगार कर ने और यज्ञ के समान पुण्य लाभ लेने आयोजन किया इसमें डी पी विप्र विधि महाविद्यालय शा साइंस कॉलेज हरिहर् ऑक्सीजोन अरपा अर्पण अभिया न का सम्मान किया गया कार्यक्रम विश्व सनातन धर्म महासभा और आदित्य सेवा संस्थान द्वारा संचालित किया गया।

आदित्य सेवा संस्थान, राष्ट्रीय गौ वंश सेवक संघ, विश्व सनातन धर्म सभा के संयुक्त तत्वाधान में साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ हरीहर बिलासपुर 2024 एक पेड़ मां के नाम रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत हरिहर ओक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति को पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र द्वारा सम्मान किया गया है।

उक्त अवसर पर संजय वर्मा अध्यक्ष, श्रीमती ममता गुप्ता, ताराचंद साहू, भुवन वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *