नकली होलोग्राम केस… टुटेजा को भी लेकर जाएगी यूपी STF: मेरठ कोर्ट ने जारी किया वारंट; ढेबर-त्रिपाठी 15 जुलाई तक भेजे गए जेल
रायपुर/ छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यूपी STF ने दोनों को 3 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को 15 जुलाई तक जेल भेज दिया है।
वहीं इसी मामले में अब रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की भी एंट्री हो गई है। कोर्ट ने टुटेजा को भी पेश करने के लिए वारंट जारी किया है। फिलहाल वारंट ई-मेल के जरिए रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। यूपी STF के अफसरों के मुताबिक, जल्द ही उसकी हार्ड कॉपी भी भेजी जाएगी।
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/dbd5cec2-43df-44d5-986f-9e2e38d71d76.jpeg)