हरिहर परिवार-आपके द्वार, हरिहर बिलासपुर हमर बिलासपुर थीम पर हुआ पूरे दिन हुआ विविध आयोजन – सुबह पौधारोपण, दोपहर पौधा वितरण रैली एवं संध्या सम्मान समारोह
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 जुलाई 2024
बिलासपुर।हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति द्वारा 30 जून 2024 को हरिहर परिवार-आपके द्वार,हरिहर बिलासपुर हमर बिलासपुर थीम पर आईएमए छत्तीसगढ़ व हरिहर ऑक्सिजोन के संयुक्त तत्वावधान में पौध वितरण पर्यावरण जागरूकता व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत प्रोफेसर एडीएन वाजपेई कुलपति ,डॉ विनोद तिवारी प्रदेश अध्यक्ष आईएमए छत्तीसगढ़, डॉ प्रभात श्रीवास्तव सीएमओ, कमल सोनी प्रदेश अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन, राजेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्यांग सेवा प्रकोष्ठ, राजीव अग्रवाल महामंत्री विहीप, डॉ सचिन यादव डायरेक्टर प्रयास पब्लिक स्कूल सहित आईएमए बिलासपुर के अनेक चिकित्सागण उपस्थित थे।हरिहर परिवार आपके द्वार, आओ पेड़ लगाये हम सेवा जतन संकल्प के संग, पौधा वितरण अभियान का प्रारंभ रिवर व्यू से प्रताप चौक मुख्य डाकघर नेहरू चौक होते हुए डॉक्टर मढ़रिया हॉस्पिटल से प्रार्थना सभा भवन पहुचा । विशेष झांकी कभी आयोजन है जिसमें पर्यावरण थीम पर संदेश दिया गया ।
इस दौरान हरिहर परिवार आपके द्वार के माध्यम से रास्ते में मिलने वाले आम जनों पर्यावरण प्रेमियों दुकानदारों को सेवा जतन संकल्प की भाव के साथ पौधा वितरण किया गया ।प्रार्थना भवन मे नेशनल डॉक्टर डे के पूर्व संध्या पर आम सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। उक्त अवसर पर सभी पर्यावरण के सेवा भावी सामाजिक संगठन उपस्थित थे।
प्रार्थना सभा भवन में माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण की महत्ता पर सुंदर गीत संगीत की प्रस्तुति एवं हरिहर महिला विंग के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक नृत्य का प्रस्तुति लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा । मुख्य अतिथि प्रोफेसर एडीएन बाजपेई ने हरिहर परिवार आज पूरे दिन की इस विविध कार्यक्रम की प्रशंसा की उन्होंने कहा हरिहर ऑक्सीजोन से प्रारम्भ से जुड़ा हूं। पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर सेवा भाव टीम भावना के साथ निश्चित ही प्रशंसनिय कार्य कर रहे हैं ।
डॉ विनोद तिवारी डॉक्टर डे पर समस्त चिकित्सकों एवं अंचल वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किये । जागरूकता के साथ लोगों को पर्यावरण की प्रति सचेत रहकर सेवा संकल्प का आह्वान किये। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार की भावना से कपड़े की थैली का वितरण एवं विमोचन किया गया । सिंगल यूस पॉलिथीन थैली के दुष्परिणाम पर्यावरण के साथ-साथ जानवरों के लिए भी घातक है यह बातें संयोजक भुवन वर्मा ने अपने स्वागत भाषण दौरान कही ।
उक्त अवसर पर पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवक क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया जिसमें डॉक्टर पीके श्रीवास्तव डॉक्टर अभिजीत रायजादा डॉक्टर प्रशांत द्वेदी द्विवेदी डॉक्टर हेमंत चटर्जी डॉक्टर संदीप तिवारी डॉक्टर शशिकांत साहू डॉ देवेंद्रर सिंह डॉ संजना तिवारी,डॉक्टर अखिलेश देवरस, डॉक्टर सौरभ लूथरा, डॉ प्रतिभा पाठक, डॉ प्रमोद तिवारी ,डॉक्टर अनुज कुमार डॉक्टर रमाकांत पाठक,वीरेंद्र अग्रवाल कमल सोनी, श्वेता सिंह ,राजू खुशलानी को किया गया । विभिन्न सामाजिक संगठन के अलावा हरिहर परिवार के महिला एवं पुरुषों बड़ी संख्या में उपस्थित है।कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा सयोंजक ,शिव सारथी कार्यक्रम प्रभारी तारा साहू हरिहर ऑक्सिजोन ने संयुक्त रूप से किया।